केंद्रीय विद्यालय झपहाँ का स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2024 में रहा शानदार प्रदर्शन

  • Post By Admin on Dec 24 2024
केंद्रीय विद्यालय झपहाँ का स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2024 में रहा शानदार प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : जिले के एल एस कालेज के खेल परिसर में आयोजित स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2024 में जिले के 85 विद्यालयों ने भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस खेल महोत्सव में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्सी खींच जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में जिले के केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहाँ ने भी शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की कबड्डी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, खो-खो प्रतियोगिता में अंडर 16 में सेमीफाइनल तक पहुंचकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। बालिका वर्ग में भी कबड्डी अंडर 16 में विद्यालय की टीम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही।

इस अवसर पर सिद्धार्थ कुमार, प्रभात कुमार, अक्षय अमृत, अनुराग कुमार, आरुष कुमार, आनंद राज, आदित्य कुमार, गौरव कुमार, पुष्कर, सुमित कुमार, मोनू, वैभव जैसे खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को खेल विशेषज्ञों और दर्शकों ने सराहा।

विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अरविन्द कुमार की मेहनत और उनके योगदान की भी सराहना की। इस अवसर पर बी के सिंह, प्रकाश कुमार गुप्ता, संजीत कुमार, ओम प्रकाश, गुलशन कुमार भी उपस्थित रहे।

अंत में केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहाँ का प्रदर्शन इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में न केवल विद्यालय बल्कि जिले का नाम रौशन करने वाला रहा। इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि उनका खेल में भविष्य काफी उज्जवल है।