जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज़, जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
- Post By Admin on Sep 02 2025

लखीसराय : केआरके मैदान, लखीसराय में आज जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
प्रतियोगिता अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई है। इसमें कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग जैसे खेलों की स्पर्धाएं हो रही हैं। उद्घाटन के मौके पर पारंपरिक स्वागत गीत के बाद सभी प्रखंडों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के जरिए अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और आसमान में गुब्बारे छोड़कर खेल भावना का संदेश दिया।
पहले दिन अंडर-14 बालक वर्ग की 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, कबड्डी और फुटबॉल की स्पर्धाएं हुईं। सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा, “खेल जहां शारीरिक और मानसिक मजबूती देते हैं, वहीं टीम भावना को भी विकसित करते हैं। लखीसराय की मिट्टी प्रतिभाओं से भरपूर है और इस प्रतियोगिता से नए खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।” उन्होंने पदाधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।