फ्रेंचबॉक्सिंग खिलाड़ियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

  • Post By Admin on Sep 18 2024
फ्रेंचबॉक्सिंग खिलाड़ियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अरर्लेकर ने राजभवन पटना में ऐशियन सवात चैंपियनशिप-2024, इंडोनेशिया में अपने अद्भुत प्रदर्शन के दम पर देश को मेडल दिलाने वाले बिहार के खिलाड़ी सिल्वर मेडलिस्ट स्वीटी कुमारी, सिल्वर मेडलिस्ट अनुष्का अभिषेक, ब्रांज मेडलिस्ट प्रियम कर्ण व ब्रांज मेडलिस्ट आसिफ अनवर से मिलकर सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दिया और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

इसी के साथ भारतीय टीम के कोच शिहान ई॰ राहुल श्रीवास्तव को भी वर्ष 23-24 में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर दोनों मिलाकर देश व अपने राज्य बिहार को कुल 58 पदक दिलाने पर उनकी कोचिंग की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिया ।

साथ ही सेंशाई शिल्पी सोनम को भारतीय टीम का मैनेजर बनाकर इंडोनेशिया भेजा गया था I उनके नेतृत्व मे देश का प्रदर्शन उम्दा रहा I उन्हें भी राज्यपाल ने बधाई व शुभकामनाएं दी। बिहार के सवात् खिलाड़ियों के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है। 

इस प्रोत्साहन और सम्मान से खिलाड़ी और भी अधिक उर्जावान होकर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगें । राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को बिहार में पूरा सहयोग मिलेगा।