राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में लखीसराय के पांच प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

  • Post By Admin on Aug 24 2024
राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में लखीसराय के पांच प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

लखीसराय: पटना में आयोजित बिहार रेड रन 2024 में लखीसराय के पांच धावकों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। यह प्रतियोगिता बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सौजन्य से आईआईटी पटना, बिहटा में शुक्रवार को आयोजित की गई। 

इस राज्य स्तरीय रेड रन में 19 जिलों से चयनित 3 छात्रों, 3 छात्राओं और 3 ट्रांसजेंडरों ने भाग लिया था। लखीसराय जिले के बालक और बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग 5 किलोमीटर की दौड़ में जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले छह प्रतिभागियों में से पांच ने राज्य स्तर पर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

लखीसराय के गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय दौड़ में लगभग 100 प्रतिभागियों के बीच तीन-तीन छात्रों और छात्राओं का चयन किया गया था। बालक वर्ग में केएसएस कॉलेज के श्याम सुंदर कुमार, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के सौरभ कुमार और हरिओम कुमार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया। बालिका वर्ग में केएसएस कॉलेज की उमा कुमारी और आरलाल कॉलेज की वंदना कुमारी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि केएसएस कॉलेज की सावित्री कुमारी, जो जिला स्तर पर तृतीय स्थान पर रही थीं, राज्य स्तरीय दौड़ में हिस्सा नहीं ले सकीं।

लखीसराय से आई इस पांच सदस्यीय टीम को आरलाल कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े प्रोफेसर वीर मनोहर प्रसाद और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा नियुक्त नोडल पदाधिकारी, लखीसराय जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई के पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल के देखरेख में प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर आईआईटी पटना के डायरेक्टर ने जिला स्तर पर नियुक्त नोडल पदाधिकारी और शिक्षकों को भी अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। बिहार रेड रन 2024 का यह आयोजन लखीसराय के लिए गर्व का क्षण साबित हुआ।