पुलिस सप्ताह दिवस पर पुलिस और पत्रकार के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
- Post By Admin on Mar 01 2025

समस्तीपुर : बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट नरहन हाई स्कूल मैदान पर आयोजित हुआ, जिसमें थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम और पत्रकार टीम के बीच मुकाबला हुआ।
मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम और अमन पाराशर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच पुलिस और पत्रकार टीम के बीच खेला गया। पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 132 रन बनाए। इसके जवाब में पत्रकार टीम ने 133 रन का लक्ष्य रखा, जिसे उन्होंने केवल 5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। पत्रकार टीम के सलामी बल्लेबाजों सोनू कुमार और राजू कुमार ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए टीम को जीत दिलाई।
इस दौरान विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें समाज में बढ़ते साइबर अपराध और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
मैच के बाद जिला परिषद सदस्य और थानाध्यक्ष ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। पुलिस टीम के कप्तान आनंद कुमार कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मी रविकांत कुमार, राहुल कुमार, विनय कुमार, टीपू कुमार, अनुज पांडे, कुणाल कुमार, वीरेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार ने मैच में भाग लिया। वहीं पत्रकार टीम की कप्तानी सौरभ चौधरी ने की और अन्य पत्रकारों ने भी मैच में भाग लिया, जिनमें विनय भूषण, अशोक कुमार, नवनीत कुमार, राम कुमार, महताब आलम, रोशन सिंह, सोनू कुमार, राजू कुमार, आलोक कुमार, आयुष कुमार, कुंदन कुमार, अभिनंदन कुमार, नीतीश कुमार, दीपू कुमार, आनंद कुमार और विनय कुमार शामिल थे।