राज्यस्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में बक्सर और पटना बने विजेता

  • Post By Admin on Nov 16 2024
राज्यस्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में बक्सर और पटना बने विजेता

मुजफ्फरपुर : खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक अंडर 14 और अंडर 17 वर्ग के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को सिकंदरपुर स्टेडियम में खेले गए। जिनमें बक्सर और पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

अंडर 14 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बक्सर ने खगड़िया को 4-0 से पराजित किया। यह मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण था। जिसमें बक्सर के अखिलेश कुमार यादव ने 2 गोल किए, जबकि आलोक और संतोष कुमार ने एक-एक गोल दागा। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में पटना ने रोहतास को 1-0 से हराया। यह मैच भी रोमांच से भरपूर था और पटना के निखिल ने अपने टीम के लिए एकमात्र गोल किया। जिससे पटना विजेता बना। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत संबोधन दिया। जबकि शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर एकलव्य कोच मनोज सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील कुमार और अन्य खेल जगत के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन जिले में खेलकूद के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।