माँ जीण भवानी का शक्ति मंगल पाठ व भजनोत्सव, भक्तिमय होगा माहौल

  • Post By Admin on Jan 04 2026
माँ जीण भवानी का शक्ति मंगल पाठ व भजनोत्सव, भक्तिमय होगा माहौल

मुजफ्फरपुर : आदिशक्ति माँ श्री जीण भवानी मईया की प्रेरणा से शहर में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण को सजीव करने वाला माँ जीण का शक्ति मंगल पाठ एवं भजनोत्सव आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 04 जनवरी 2026 (रविवार) को नार्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, जवाहर लाल रोड, मुजफ्फरपुर में दोपहर 01:00 बजे से माँ की इच्छा तक चलेगा।

कार्यक्रम में आमंत्रित एवं स्थानीय भजन प्रवाहक मंगल पाठ के साथ भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन आदिशक्ति माँ श्री जीण भवानी की असीम कृपा तथा श्रद्धालुओं के सहयोग और मार्गदर्शन से संभव हो रहा है।

जीण माता भक्त मंडल ट्रस्ट, मुजफ्फरपुर की ओर से नगरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सपरिवार एवं इष्ट-मित्रों सहित कार्यक्रम में शामिल होकर माँ जीण भवानी की कृपा प्राप्त करें। आयोजकों का कहना है कि यह भजनोत्सव श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष संगम होगा।

आयोजन स्थल पर भक्ति संगीत और मंगल पाठ के माध्यम से वातावरण भक्तिमय बनेगा। ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।