16 दिसंबर से मुजफ्फरपुर में श्रीमदभागवत कथा आरंभ
- Post By Admin on Dec 16 2024

मुजफ्फरपुर : शहर के पंकज मार्केट स्थित चेतन महिला सत्संग भवन में 16 दिसंबर से श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा का आयोजन राजस्थान के सीकर जिले से आए आचार्य श्राजेश कुमार शर्मा के श्रीमुख से किया जाएगा। सात दिवसीय इस भागवत कथा का आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक होगा।
इस आयोजन को लेकर गिरिडीह निवासी उमा चेतन के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सत्संग परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार, 16 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से होगी। श्री कोठरी सती दादी मंदिर से शुरू होकर कृष्णा टॉकीज होते हुए भागवत कथा स्थल चेतन महिला सत्संग भवन तक काव्यात्मक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कथा की शुरुआत दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक होगी। जिसमें आचार्य राजेश कुमार शर्मा भगवान श्री कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर गूढ़ चर्चा करेंगे। इस कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं, भक्ति और जीवन के उच्च आदर्शों के बारे में बताया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान रानी चेतन, सुशीला सिवनीवाला, कुसुम गर्ग, सरोज मुरारका, पार्वती संथालिया, सुधा चौधरी, पद्मा जलान, शकुंतला बाई, अंकुर जलान, मंजू जलान, पंकज अग्रवाल, तारा जलान और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजन समिति ने भागवत कथा के महत्व और उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिकता और भक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। आयोजकों का मानना है कि इस कथा से समाज के हर वर्ग को श्री कृष्ण के जीवन के आदर्शों से जुड़ने का मौका मिलेगा। जिससे जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आएगी। साथ ही आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें और इस आयोजन को सफल बनाएं।