शनि देव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा, महा भंडारे में उमड़ी भक्तों की भीड़
- Post By Admin on Feb 21 2025

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति के बीच शनि देव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। आचार्य रंजीत ओझा के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर पुरोहित उमाशंकर ओझा, अरविंद दुबे, बिट्टू पांडे, ऋषिकेश मिश्रा और मुकेश पांडे ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की। आयोजन के उपलक्ष्य में महा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें रामबाबू चौधरी, राजन कुमार, रतन चौधरी, मुक्तिनाथ जायसवाल, भोला मोहन प्रसाद, लाल बाबू गुप्ता, अनिल शाह, नवीन कुमार, शशि कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, रंजन कुमार और शंभू मोहन प्रसाद शामिल रहे। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को भव्य और धार्मिक ऊर्जा से भरपूर बताया। मंदिर समिति ने बताया कि यह प्रतिष्ठा समारोह क्षेत्र में आस्था को और मजबूत करेगा तथा आने वाले दिनों में यहां विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।