मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई कलश यात्रा
- Post By Admin on Mar 11 2024
लखीसराय : जिले के पिपरिया प्रखंड के रामचन्द्रपुर गांव स्थित जखराज स्थान के प्रांगण में नवनिर्मित महावीर मंदिर में रामभक्त हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा का स्थापना विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 1100 कन्याओं ने पहले दिन कलश शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान घोड़े, बैंड-बाजा सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जयकारा लगाती नजर आई। जय श्री राम, जय हनुमान के उदघोष से वातावरण भक्तिमय हुआ जान पड़ा। जानकारी के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत नौ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा, राम कथा, रासलीला आदि के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसकी सफलता हेतु मथुरा, अयोध्या से संत, कथावाचक एवं भजन मंडली पहुंची हुई है।