मुजफ्फरपुर में तीसरे मंदिर के तोड़ने की तैयारी पूरी, भड़का हिन्दू समाज
- Post By Admin on Mar 23 2025

- ब्रह्मपुरा रेल कॉलोनी के महामातेश्वरी मंदिर को तोड़ने की तैयारी, हिंदू संगठनों में आक्रोश
- मंदिर बचाने को नवनिर्माण समन्वय समिति की बैठक, सोमवार को डीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर में दो मंदिरों के ध्वस्तीकरण के बाद अब ब्रह्मपुर रेलवे कॉलोनी स्थित महामातेश्वरी मंदिर और हनुमान मंदिर को तोड़े जाने की तैयारी से हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। रेल प्रशासन ने कॉलोनी के आधुनिकीकरण की आड़ में इस ऐतिहासिक मंदिर पर बुलडोजर चलाने की मंशा जताई है। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, पूरे इलाके में विरोध की लहर दौड़ गई।
शनिवार को मंदिर परिसर में मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति के बैनर तले आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें दर्जनों हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय ब्राह्मण, पंडित और कॉलोनी के रहवासी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी अशोक चौधरी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार (24 मार्च) को समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा और रेल प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध दर्ज कराएगा।
भावुक हुए मंदिर के पुजारी
बैठक में महामातेश्वरी मंदिर के पुजारी पंडित मणिकांत झा भावुक हो उठे। उन्होंने हाथ जोड़कर हिंदू संगठनों से प्रार्थना करते हुए कहा कि किसी भी हाल में मंदिर को बचा लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, आस्था का केंद्र है, जिसे तोड़ने की साजिश रची जा रही है।
उच्च न्यायालय जाएंगे, सड़क पर उतरने की भी चेतावनी
समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि हम जल्द ही पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे और कोर्ट से मंदिर तोड़े जाने पर रोक लगाने की मांग करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन होगा। संयोजक अमरेश कुमार विपुल ने कहा कि रेलवे प्रशासन एक के बाद एक मंदिरों को निशाना बना रहा है और सांसद-विधायक चुप्पी साधे हुए हैं। यदि जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो उनका घेराव किया जाएगा और प्रतीक स्वरूप चुरी-सिंदूर भेंट किया जाएगा।
हिंदू समाज से एकजुट होने की अपील
बैठक में हिंदूवादी नेता वैभव मिश्रा ने कहा कि हिंदू समाज को अब एकजुट होकर इस लड़ाई में तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए। यह धर्म और आस्था की लड़ाई है, जिसमें किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटना है।
बैठक में जुटे दर्जनों सनातनी योद्धा
बैठक का संचालन अमरेश कुमार ओझा विपुल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार ने किया। बैठक में विकास चौबे, निलेश वर्मा, पवन कुमार चौहान, मृत्युंजय जीत पासवान, दीप आदित्य, दिलीप कुमार ठाकुर, दिव्य प्रकाश, पवन कुमार, ओम प्रकाश सिंह, राष्ट्रवादी शिवम, रितेश कुमार, रत्नेश कुमार, दिव्या पांडे, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, राधेश्याम कुमार, नीरज कुमार, करण कुमार, लोकेश कुमार, आदर्श कुमार, सुजीत सम्राट सनातनी, कुणाल रुद्र मिश्रा, साकेत सिंह, जय सिंह, मनोज कुमार, कुमार शशि रंजन, आतिश कुमार, पप्पू सिंह, सुजीत कुमार, अनिल कुमार समेत दर्जनों सनातनी योद्धा उपस्थित रहे।
साफ चेतावनी - मंदिर टूटा तो अंजाम बुरा होगा
सभी ने एक स्वर में कहा कि किसी भी स्थिति में ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी के मंदिर को नहीं टूटने दिया जाएगा। यदि प्रशासन ने जबरन कार्रवाई की तो परिणाम गंभीर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह रेल प्रशासन और सरकार की होगी।