खुला माता का पट, दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु
- Post By Admin on Apr 16 2024
 
                    
                    लखीसराय : धूमधाम के साथ चैती दुर्गा पूजा भक्ति पूर्वक मनाया जा रहा है। सोमवार की रात बेलभरनी जुलूस निकाला गया था और मंगलवार को नवपत्रिका पूजा के साथ ही अहले सुबह से माता का कपाट श्रद्धालुओं के पूजन दर्शन को खोल दिया गया। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में मां दुर्गे की पूजा के लिए आनी शुरू हो गई। लखीसराय जिला मुख्यालय में बाजार समिति, गोपाल भंडार गली एवं वनखंडी देवी मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है। लखीसराय में पूजा के दौरान यहां के मंदिर में भव्य पूजा पंडाल और आकर्षक प्रकाश सज्जा की परम्परा रही है। इस वर्ष भी यहां भव्य पंडाल का निर्माण और आकर्षक प्रकाश सज्जा की गई है। पूजा कमिटी इस मौके पर मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन कराती रही है।