मकर संक्रांति: लाई-तिलकुट से हुआ बाबा गरीबनाथ का श्रृंगार
- Post By Admin on Jan 15 2023
.jpg)
मुजफ्फरपुर : मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मुजफ्फरपुर स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ का 51 किलो लाई-तिलकुट से महाश्रृंगार किया गया। पुजारी आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा और पंडित अभिषेक पाठक ने भोलेनाथ का पूजन के उपरांत लाई व तिलकुट से महाश्रृंगार किया। उसके बाद धूप-दीप से बाबा गरीबनाथ की आरती की गई।
पंडित आशुतोष पाठक ने बताया कि पहली बार बाबा गरीबनाथ का लाई तिल व तिलकुट से श्रृंगार किया गया है। बिहारवासी और खासकर मुजफ्फरपुर वासी के जीवन में मिठास बनी रहे ये मन्नत मांगी गई है।
पंडित पाठक ने बताया कि किसी भी पर्व में सर्वप्रथम अपने देवता को भोग चढ़ाने की परंपरा है। उसी तरह पहले बाबा गरीबनाथ को लाई तिलकुट का भोग लगाया है। तदोपरांत आज हम सब मकरसंक्रांती मनायेंगे। इस दौरान संत अमरनाथ पुजारी सन्नी पाठक, प्रशांत ओझा, चंदन पांडे, प्रभात कुमार, मनीष सोनी, अंशु बाबा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहें।