अशोकधाम में महाशिवरात्रि पर पूजन को उमड़े श्रद्धालु

  • Post By Admin on Mar 08 2024
अशोकधाम में महाशिवरात्रि पर पूजन को उमड़े श्रद्धालु

लखीसराय : शहर के वार्ड 01 रजौना चौकी अशोकधाम में शुक्रवार को महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों की भारी भीड़ महादेव के पूजन-दर्शन को उमड़ पड़ी। महाशिवरात्रि का पर्व हर जगह धूम-धाम से मनाया जा रहा है जिसे लेकर श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार पूजन किया गया। जिसके बाद इन्द्रदमनेश्वर महादेव के विशालकाय शिवलिंग का जलाभिषेक करने को लेकर अहले सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की  लंबी कतार लगी रही। इस दौरान हर-हर महादेव के नारों के साथ-साथ मंदिर में घंटो की आवाज से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था। मान्यतानुसार बड़ी संख्या में महिला व पुरूषों ने बाबा भोले पर जल अर्पित करने के बाद उपवास भी रखा। नव विवाहित व सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की साथ ही 24 घंटों का किसी ने निर्जला उपवास किया तो कईयों ने फलाहारी व्रत भी रखा। कुंवारी कन्याओं ने भी बाबा भोले पर जल अर्पित करने के पूर्व पंडितों से पूजा अर्चना करा कर शिवलिंग पर जल अर्पण किया। मंदिरों में उमड़ी भीड़ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए थे।