रामनवमी पर गाजे-बाजे संग निकला नगर भ्रमण जुलूस
- Post By Admin on Apr 14 2024

लखीसराय : रविवार को शहर के जमुई मोड़ से विद्यापीठ चौक तक रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य नगर भ्रमण जुलूस निकाला गया। जिसमें माथे पर भगवा रंग की टोपी और पगड़ी, ललाट पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली जब शहर में निकली तो पूरा शहर जय श्री राम के जयघोष से गूंजने लगा। उत्साहित युवाओं की टोली चप्पा-चप्पा गूंजेगा श्रीराम के जयकारों से, पूरा भारत भर जाएगा राम के दीवानों से, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम का जयघोष करती नजर आई। जुलूस के साथ पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था को मौजूद रहे।
शोभायात्रा में बजरंग दल, विहिप, आरएसएस, जदयू सेवा दल, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सहित कई हिन्दू संगठन से जुड़े सैकड़ों की संख्या में युवा हाथ में तलवार, डंडा एवं भगवा पताका के साथ भाग लिए। डीजे की धुन पर प्रभु राम के बजते भजन एवं जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस जब नगर भ्रमण के लिए निकला तो मुख्य मार्ग जाम हो गया। हर कोई इस शोभा यात्रा में शामिल होने को आतुर नजर आए। बड़ी संख्या में युवा मोटर साइकिल पर नारे लगाते हुए चल रहे थे। घंटों तक मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर जय श्री राम का जयघोष होता रहा।