बड़हिया से निकली कलश शोभा यात्रा, अशोकधाम में किया जलाभिषेक
- Post By Admin on Jul 21 2024

लखीसराय: गुरु पूर्णिमा और पहली सोमवारी से सावन की शुरुआत के अवसर पर जिले के मां बाला त्रिपुर सुंदरी धाम, बड़हिया से अशोकधाम तक कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में 1100 कुमारी कन्याओं ने पवित्र गंगाजल से भरे कलश लेकर नंगे पांव चलते हुए अशोकधाम तक की यात्रा पूरी की। अशोकधाम पहुंचकर श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में विशाल पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई।
गाजे-बाजे और हाथियों के साथ निकली इस कलश शोभा यात्रा में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए, जिनमें जदयू नेता सुजीत कुमार और भाजपा नेता सुमन कुमार सुमन भी उपस्थित थे। भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ चल रही इस शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं का रास्ते भर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया।
तेज धूप के चलते श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए पानी की बौछारें की जा रही थीं, ताकि यात्रा में शामिल लोगों को कोई परेशानी न हो।