पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी की भव्य तैयारी

  • Post By Admin on Apr 03 2025
पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी की भव्य तैयारी

पटना: पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई हैं। मंदिर प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि शनिवार रात 2 बजे मुख्य गर्भगृह में जागरण आरती होगी, जिसके बाद सवा 2 बजे से भक्तों के लिए गर्भगृह के द्वार खोल दिए जाएंगे। भक्तजन महावीर और हनुमान जी के विग्रहों की पूजा-अर्चना और दर्शन कर सकेंगे।

रविवार को दोपहर 12 बजे मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजन और पुष्पवर्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती और प्रसाद वितरण की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंधन को उम्मीद है कि इस भव्य आयोजन में दो लाख से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। भक्तों की सुविधा के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर महावीर मंदिर परिसर तक पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें पंखों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, पानी, शर्बत और मोबाइल शौचालय जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर हो रहे कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए 14 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, जिससे भक्तों को दर्शन में कोई कठिनाई न हो।

रामनवमी के दिन सुबह 12 बजे मुख्य ध्वज स्थल पर विशेष पूजन किया जाएगा, जिसके बाद आरती और पुष्पवर्षा होगी। मध्याह्न 11:50 से 12 बजे तक भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर की ओर से प्रकाशित हनुमान चालीसा की दो लाख प्रतियां भक्तों के बीच वितरित की जाएंगी। भक्तों की सेवा में 13 नैवेद्यम काउंटर लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस वर्ष 20,000 किलो नैवेद्यम तैयार करने के लिए तिरुपति से आए विशेष कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। रामनवमी के इस भव्य आयोजन में भक्तों की सेवा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का आनंद उठा सकें।