भरौल में दुर्गा पूजा के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

  • Post By Admin on Oct 10 2024
भरौल में दुर्गा पूजा के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

भरौल : दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंड के भरौल, महमदपुर में स्थित श्री श्री 902 नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार, सप्तमी तिथि को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर ग्रामीण की सैकड़ों महिलाओं और बच्चियों ने कलश को माथे पर उठा कर पैदल यात्रा में शामिल हुईं। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा और उसे पूजा स्थल तक लेकर पहुंची।

यात्रा में मां दुर्गा के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की अपार आस्था देखने को मिली। मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद समिति की ओर से उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। 

कलश यात्रा में कुल 401 कलश शामिल थे, जिनमें प्रथम कलश सखिन्द्र यादव  की पुत्री मनीषा कुमारी ने धारण किया, द्वितीय कलश शिव नारायण यादव की पुत्री पूजा कुमारी, तृतीय कलश श्रवण यादव की पुत्री अंशु कुमारी, चतुर्थ कलश महेश यादव की पुत्री निधि कुमारी, जबकि पंचम कलश रमेश यादव की पुत्री सुनीता कुमारी ने धारण किया।

इस धार्मिक आयोजन में श्री श्री 902 नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें अध्यक्ष रामविलास यादव, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष शिवनारायण यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।