डिप्टी सीएम ने किया श्रावणी मेला का उद्घाटन

  • Post By Admin on Jul 21 2024
डिप्टी सीएम ने किया श्रावणी मेला का उद्घाटन

लखीसराय: विशाल शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध अशोकधाम में श्रावणी मेला का शुभारंभ रविवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। पवित्र पूर्णिमा के अवसर पर जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ, डिप्टी सीएम ने अपने परिवार के साथ श्री इंद्रदमनेनश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महारुद्राभिषेक पूजा में भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के बाद अशोकधाम परिसर में श्रावणी मेला का उद्घाटन हुआ।

मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सावन मास को लेकर पवित्र गंगा तट सिमरिया, मां बाला त्रिपुर सुंदरी धाम बड़हिया, अजगैबीनाथ सुल्तानगंज से श्रद्धालु भक्तगण बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए अशोकधाम और देवघर की कांवड़ यात्रा प्रारंभ कर चुके हैं। इस पावन अवसर पर उन्होंने बिहारवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और गौरवशाली एवं समृद्ध बिहार के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुखी और निरोग रहें और बिहार के विकास एवं शांति के लिए अपना अमूल्य योगदान दें।

सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव ने भी जिलेवासियों को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अशोकधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ होती है। उन्होंने जिला प्रशासन से श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखने और किसी भी दिक्कत से बचने के लिए पूरी तैयारी करने की अपील की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, प्रोफेसर मनोरंजन कुमार आदि भी उपस्थित थे।