श्रद्धा : भोलेबाबा की सवारी को दूध पिलाने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

  • Post By Admin on Jul 11 2023
श्रद्धा : भोलेबाबा की सवारी को दूध पिलाने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

लखीसराय : चानन प्रखंड अंतर्गत रामपुर गांव स्थिति सदियों पुरानी बाबा कामेश्वरनाथ शिव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ भोलेनाथ की सवारी बसहा नंदी को दूध पिलाने के लिए उमड़ पड़ी।

ज्ञात हो की सावन मास की दूसरे सोमवार को मंदिर के पुजारी रामपुर निवासी राजू झा ने हर सोमवार की भांति इस सोमवार को भी बाबा को दूध-खीर का भोग लगाने के पूर्व बाबा को दूध जल से अभिषेक कर नंदी को दूध पिलाते हैं। इसी प्रकार इस सोमवार को भी दूध पिलाने के क्रम में देखा गया कि चम्मच से सारा दूध गायब हो गया। जिसकी जानकारी गांव में तुरंत फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही सैकड़ों श्रद्धालु द्वारा दूध पिलाने हेतु भीड़ उमड़ पड़ी और दूध पिलाकर सारे लोग संतुष्ट होने लगे। इस मंदिर में सोमवार के अलावा मंगलवार को भी दूध पिलाने को लेकर भीड़ उमड़ी रही। यह मंदिर रामपुर में बिजली सब स्टेशन के बगल बहियार में स्थित है। श्रद्धालुओं के द्वारा बताया जाता है कि इस मंदिर में जो भी लोग आशा और विश्वास से पूजा कर जो भी मन्नत मांगते हैं, वह बाबा भोले नाथ पूरी करते हैं। यहां सैकड़ों साल पूर्व कोई मंदिर नहीं था सिर्फ शिवलिंग ही खुले आसमान के नीचे पड़ा था। किसी की मुराद पूरी होने के बाद वे बाबा का मंदिर का स्थापना करवाए थे। इसी प्रकार कुछ साल पूर्व गांव के ही स्व. रामबरन सिंह की पुत्रवधु जो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर में ही शिक्षिका हैं, उन्होंने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद उसी जगह पर मां पार्वती की मंदिर बनाकर प्राण प्रतिष्ठा करवाई।