अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा, अल्लाह की राह में पेश की गई कुर्बानी
- Post By Admin on Jun 17 2024
.jpg)
लखीसराय : सोमवार को जिले भर में पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच त्याग, समर्पण व बलिदान का प्रतीक बकरीद (ईद-उल-अजहा) शांतिपूर्वक पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाई गई।
सुबह से ही मस्जिदों एवं ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। जहां निर्धारित समय पर सामूहिक रूप से अकीदत के साथ नमाज अदा किया गया। मस्जिदों एवं ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की शुभकामना दी गई। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी।नमाज अदा करने के बाद परंपरा के अनुसार अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश की गई।
जिला मुख्यालय स्थित बड़ी दरगाह, पुरानी बाजार ईदगाह, इंगलिश मस्जिद, पचना रोड जामा मस्जिद, हाकिमगंज, वृंदावन, बालगुदर, मोरमा, खगौर, ओरैया, ओफापुर, भेनोरा आदि इबादतगाहों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जमा थी। इसके बाद निर्धारित समय पर बकरीद की नमाज अदा की गई।
इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार, बीडीओ, सीओ, लखीसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, कबैया थानाध्यक्ष राजवर्धन के नेतृत्व में पुलिस गश्त लगाती रही।