रिम्स से छह दिन के नवजात को लेकर फरार महिला गिरफ्तार, बच्चा सुरक्षित बरामद

  • Post By Admin on Oct 29 2024
रिम्स से छह दिन के नवजात को लेकर फरार महिला गिरफ्तार, बच्चा सुरक्षित बरामद

रांची : रांची के रिम्स अस्पताल से छह दिन के नवजात बच्चे को लेकर फरार होने वाली महिला रजनी माला को पुलिस ने बिहार के वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 21 अक्टूबर को रामगढ़ की रहने वाली रबीता देवी अपने छह दिन के बच्चे और पति रमेश वेदीया के साथ रिम्स में इलाज कराने आई थीं। इलाज के दौरान रबीता ने अपने बच्चे को पास में खड़ी एक महिला को थोड़ी देर के लिए रखने के लिए दिया लेकिन इलाज के बाद जब रबीता लौटी तो वह महिला बच्चे को लेकर फरार हो चुकी थी।

एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए बच्चे की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के बाद बच्चे और उसे लेकर भागने वाली महिला को बिहार के वैशाली जिले से बरामद कर लिया।