जंगल राज से मुक्ति के लिए एनडीए को वोट दें : सम्राट चौधरी
- Post By Admin on May 11 2024

लखीसराय : चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। हालांकि उसके पूर्व सबसे हॉट सीट माने जा रहे मुंगेर लोकसभा में चुनाव प्रचार को लेकर एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिले के रामगढ़ चौक के बकिया गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी पहुंचे थे। उनके साथ बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव भी मौजूद रहे।
बकिया गांव में आयोजित जनसभा में सम्राट चौधरी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जंगलराज से मुक्ति के लिए एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी पूर्वक पांच साल तक जनता की सेवा की है। उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार को एक बार फिर से बनाने की अपील करते हुए वोट मांगा। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में लालू प्रसाद ने सिर्फ अपने परिवार को आरक्षण का लाभ दिया है। तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम करते थे। जबकि छपरा से आरजेडी सुप्रीमो की पुत्री रोहिणी आचार्य को उनकी टूरिस्ट बेटी बताया। इसके अलावा मीसा भारती एवं तेज प्रताप यादव पर भी निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने लोगों से केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए ललन सिंह को जीताने की अपील किया।