लालू यादव के ट्वीट पर विजय सिन्हा ने जमकर साधा निशाना कहा, जनता को बरगलाना बंद कीजिए

  • Post By Admin on May 12 2024
लालू यादव के ट्वीट पर विजय सिन्हा ने जमकर साधा निशाना कहा, जनता को बरगलाना बंद कीजिए

लखीसराय : उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए ट्वीट कर तंज कसने वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी नरेंद्र मोदी ने जो कहा सो किया। यह पूरा देश देख रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत। यहां राम मंदिर का भी निर्माण है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी पूरे देश में दिखाई पड़ रहा है। गरीबों के कल्याण के लिए पूरा कार्य किया है। आपकी तरह नहीं कि गरीबों का मसीहा बनकर आए, चपरासी क्वार्टर में रहने वाले से महलों के राजा कैसे बने। 2010 से ही पूछ रहा है सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स तो आप बता क्यों नहीं रहे हैं और अपने साथ-साथ अपनी पत्नी, पुत्र और बेटी को क्यों फंसा रहे हैं। अवैध संपत्ति कमाए हैं, खुलकर बता दीजिए, जनता के पैसे को जनता में बांट दीजिए। बिहार को बरगलाने का खेल बंद कीजिए। अंतिम मुकाम पर पहुंचे हुए हैं चला चली का बेला है मगर और झमेला में फंसते चले जा रहे हैं।