मायावती सोचें अखिलेश अपने पिता के न हुए तो उनका क्या साथ देंगे: केशव प्रसाद मौर्य
- Post By Admin on Mar 25 2018

उत्तरप्रदेश : एक बैठक में मायावती के कहा कि बसपा और सपा का गठबंधन मजबूत होगा इसपर उतर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने मायावती पर व्यंग करते हुए कहा की जो अखिलेश अपने जन्मदाता के न हो सके वो बुआ का क्या साथ देंगे | साथ ही मौर्य ने एक बैठक में पत्रकारों से कहा कि राजयसभा चुनाव को लेकर मायावती ने भाजपा पर जितने आरोप लगाए है वो सभी बेबुनियाद है |
मौर्य ने कहा कि मायावती अभी से भी अपने आप को चेत ले क्यूंकि जो अखिलेश अपने पिता से पार्टी छीन सकते है , अपने चाचा से मंत्रीपद छीन सकते है वो बसपा अध्यक्ष को कैसे बख्स देंगे | मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री होते हुए अखिलेश ने अमानवीयता का परिचय दिया है | अखिलेश ने डा. भीमराव अम्बेडकर को भू-माफिया तक कह डाला साथ ही बसपा संस्थापक कांशीराम के नाम से सहारनपुर में बने कालेज का नाम बदल दिया | मौर्य ने कहा की बसपा के पराजय के कारण मायावती बौखला गयी है | उन्होंने कहा की मायावती भाजपा के विधायक को तोड़ने की कोशिश की है |