हिंदू जातियों में बंटा तो होगा नुकसान : मंत्री प्रेम कुमार

  • Post By Admin on Nov 15 2024
हिंदू जातियों में बंटा तो होगा नुकसान : मंत्री प्रेम कुमार

लखीसराय : राज्य के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने बालगुदर पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया और कई विकास कार्यों का जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने हिंदू समाज में जातीय विभाजन के खतरे पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि "बंटोगे तो कटोगे" कथन आज के समय में प्रासंगिक है। उन्होंने चेताया कि यदि हिंदू जातियों में बंटता है तो समाज को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

धान अधिप्राप्ति और किसान हित:
मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस साल 45 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है। किसानों को 2300 रुपये प्रति क्विंटल साधारण धान का मूल्य दिया जाएगा और 48 घंटे के अंदर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तरी बिहार के बाद अब दक्षिणी बिहार में भी धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ हो गया है जो 15 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा।

हरियाली अभियान और पर्यावरण संरक्षण:
ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती को ध्यान में रखते हुए राज्य में 4.67 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 75% लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। लखीसराय जिले में विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया है जिसमें लक्ष्मीनिया, बुधौली, जलप्पा, पुनाडीह और श्रृंगी ऋषि जैसे स्थान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नए पार्क के निर्माण और पुराने पार्कों के रखरखाव पर भी ध्यान दिया जाएगा।

विकास कार्यों पर चर्चा:
मंत्री ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के चलते राज्य को 7 हजार करोड़ का विशेष पैकेज, 21 हजार करोड़ का बिजली संयंत्र और 26 हजार करोड़ नेशनल हाईवे निर्माण के लिए आवंटित किया गया है। गया और बोधगया को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ:
बालगुदर पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंत्री ने जिला अतिथि गृह में विभागीय अधिकारियों से बैठक की और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।