तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा शुरू, महंगाई और बेरोजगारी पर रहेगा फोकस

  • Post By Admin on Sep 16 2025
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा शुरू, महंगाई और बेरोजगारी पर रहेगा फोकस

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया, "आज से हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं। इस यात्रा के माध्यम से उन जिलों को भी कवर किया जाएगा जो अब तक छूट गए थे। हमारी यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को दूर करने, किसानों और मजदूरों के सम्मान की रक्षा, महिलाओं और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, और प्रदेश में उद्योग-धंधों के विकास के संकल्प के साथ की जा रही है।"

यात्रा का पहला कार्यक्रम जहानाबाद में आयोजित किया जाएगा और इसके बाद नालंदा जिले में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया में उठाए गए घुसपैठियों के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि असली मुद्दा लोगों की पढ़ाई, रोजगार, स्वास्थ्य, सिंचाई और शासन में कार्यवाही है, न कि चुनावी भाषणों के माध्यम से जनता का ध्यान भटकाना।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एफआईआर और धमकियों का सिलसिला जारी है। ‘माई बहन मान योजना’ को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने को भी उन्होंने मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास बताया।

तेजस्वी यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी यात्रा के माध्यम से हर जिले और बूथ तक विकास, न्याय और सुरक्षा के संदेश पहुंचाए जाएंगे।