तेजस्वी यादव बने राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर में अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न
- Post By Admin on Jan 25 2026
मुजफ्फरपुर: पटना स्थित मौर्या होटल के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर मुजफ्फरपुर में खुशी का माहौल देखा गया। इस निर्णय पर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई परिवार, मुजफ्फरपुर की ओर से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला नेता संतोष बसंत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और लड्डू बांटकर अपनी खुशी साझा की। इस मौके पर संतोष बसंत ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजस्वी यादव को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जाना ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय है। उन्होंने विश्वास जताया कि तेजस्वी यादव पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के साथ-साथ जन-जन की आवाज बनकर बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर तेजस्वी यादव को बधाई देने वालों में राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता उपेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और सामाजिक न्याय व जनहित के मुद्दों को और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।