राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुजफ्फरपुर में मतदाता जागरूकता पदयात्रा, युवाओं ने लिया लोकतांत्रिक भागीदारी का संकल्प

  • Post By Admin on Jan 25 2026
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुजफ्फरपुर में मतदाता जागरूकता पदयात्रा, युवाओं ने लिया लोकतांत्रिक भागीदारी का संकल्प

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत (MY Bharat) एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय पदयात्रा का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूत करना रहा।

पदयात्रा की शुरुआत जिला समाहरणालय परिसर से हुई, जहां मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। पदयात्रा कंपनी बाग रोड, सदर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, इमली चट्टी बस स्टैंड रोड और रेड क्रॉस सोसाइटी रोड से होते हुए पुनः जिला समाहरणालय परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान मतदाता जागरूकता, जिम्मेदार नागरिकता और युवाओं की लोकतांत्रिक भूमिका से जुड़े संदेशों का व्यापक प्रसार किया गया। कार्यक्रम में MY Bharat के वॉलंटियर्स, विभिन्न युवा क्लबों के सदस्य, एनसीसी कैडेट्स, उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, विद्यालय की छात्राएं तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में युवाओं का जोश और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता साफ झलकती रही।

पदयात्रा के दौरान प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से चिन्हित कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विधायक रंजन कुमार और उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय की संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके बाद विधायक ने युवाओं को संबोधित किया और सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई।

अपने संबोधन में विधायक रंजन कुमार ने कहा कि “Nation First की भावना के साथ प्रत्येक युवा मतदाता को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। जब युवा वर्ग जागरूक और नैतिक मतदान करेगा, तभी एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव होगा।” उन्होंने विशेष रूप से फर्स्ट टाइम वोटर्स से आगे आकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय पहल “माय भारत – माय वोट” के अंतर्गत आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विशेषकर प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को जागरूक करना और लोकतांत्रिक मूल्यों को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करना है।