प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: सरकार के छह महीने पूरे होते ही सड़कों पर उतरेगा जन सुराज, 1 जून से गांव-गांव जाएगा अभियान

  • Post By Admin on Jan 25 2026
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: सरकार के छह महीने पूरे होते ही सड़कों पर उतरेगा जन सुराज, 1 जून से गांव-गांव जाएगा अभियान

पटना: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान बड़ा राजनीतिक ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बिहार नवनिर्माण को लेकर जन सुराज ने जो संकल्प लिया था, उसे पूरा कराने के लिए सरकार के छह महीने पूरे होते ही पार्टी सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें याद दिलाने का काम जन सुराज करेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज ने पहले ही मांग की थी कि बिहार के लोगों को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार ने इसे केवल 1100 रुपये तक सीमित कर दिया। उन्होंने इसे अपर्याप्त बताते हुए पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये करने की मांग दोहराई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के हर परिवार को 15 से 20 हजार रुपये का स्थायी रोजगार मिलना चाहिए, ताकि लोगों को रोज़गार के लिए पलायन न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय सरकार ने जनता से वादा किया था कि प्रत्येक परिवार को कुल दो लाख रुपये दिए जाएंगे, ताकि वे स्वरोजगार शुरू कर सकें। इसमें से 10 हजार रुपये दिए जा चुके हैं और सरकार ने 1 लाख 90 हजार रुपये और देने की बात कही है। इसी को लेकर जन सुराज ने 1 जून से बड़ा अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रशांत किशोर के अनुसार, जन सुराज के कार्यकर्ता 1 जून से गांव-गांव और हर वार्ड में जाकर उन लोगों की पहचान करेंगे, जिन्हें रोजगार की जरूरत है और सरकार से 1 लाख 90 हजार रुपये दिलाने की प्रक्रिया में उनकी मदद करेंगे।

  • NEET छात्रा दुष्कर्म मामला: जांच रिपोर्ट के बाद होगा अगला फैसला

इस दौरान प्रशांत किशोर ने पटना में NEET की छात्रा से जुड़े दुष्कर्म मामले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले में न तो सरकार सामने आई और न ही विपक्ष ने कोई ठोस भूमिका निभाई। ऐसे में समाज और सड़क पर केवल जन सुराज के लोग खड़े दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पार्टी के सदस्य मनीष कश्यप ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और वह स्वयं भी पीड़ित परिवार से मिलने गए। प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन वे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, उसी दिन सरकार ने SIT का गठन किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज चाहता है कि जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सामने आए, जिसके बाद आगे की रणनीति और निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी की ओर से एसएसपी से मुलाकात कर यह मांग रखी गई थी कि जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उन्हें सूचना मिली है कि इस मामले में दो संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज के वरिष्ठ साथी वाई.वी. गिरी ने पीड़ित परिवार को कानूनी मदद देने की घोषणा की है। प्रशांत किशोर ने दो टूक कहा कि समाज से जुड़े ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर जन सुराज पूरी ताकत से संघर्ष करेगा और पीड़ितों के साथ खड़ा रहेगा।