मांझी और चिराग पर भड़के तेजस्वी, बोले– बिहार के विकास में इनकी कोई रुचि नहीं
- Post By Admin on Sep 07 2025

पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और NDA गठबंधन के नेताओं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि इन दोनों को बिहार के विकास और जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, "इनकी प्राथमिकता जनता नहीं, बल्कि सत्ता और कुर्सी है। बेरोजगारी, महंगाई या कारखानों की हालत की इन्हें कोई परवाह नहीं। जनता की भलाई के बजाय सिर्फ अपनी राजनीति चल रही है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मांझी और चिराग बिहार के हित में कोई ठोस काम नहीं कर रहे हैं, जबकि दोनों केंद्र में मंत्री हैं।
तेजस्वी ने राज्य में लागू मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना और माई बहिन योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार योजनाओं की नकल कर रही है और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना केवल चुनाव तक ही लागू रहेगी, जबकि माई बहिन योजना में हर महिला को नियमित लाभ मिलेगा। भाजपा-जदयू केवल ढकोसले कर रही है, उनके पास बिहार की महंगाई और बेरोजगारी को दूर करने का कोई विजन नहीं है।"
राजद नेता ने चुनाव आयोग और एसआईआर के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब पीएम मोदी से केवल यह पूछेगी कि फैक्ट्री गुजरात में क्यों लग रही है और बिहार को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव का नोटिफिकेशन होते ही महागठबंधन नई घोषणाओं के साथ जनता के सामने आएगा।