सुरेंद्र कुमार लोजपा (रा) के जिला महासचिव मनोनित

  • Post By Admin on Sep 05 2024
सुरेंद्र कुमार लोजपा (रा) के जिला महासचिव मनोनित

लखीसराय : लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर निवासी और समाजसेवी सुरेंद्र कुमार को पार्टी में जिला महासचिव का दायित्व सौंपा है। सुरेंद्र कुमार के इस पद पर मनोनयन से पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है।

पार्टी के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने सुरेंद्र कुमार के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया और इसे पार्टी के संगठन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने भी सुरेंद्र कुमार के चयन से पार्टी को मजबूत होने की उम्मीद जताई है।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उनका कहना है कि संगठन की मजबूती और पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए वे पूरी तरह समर्पित रहेंगे।