किसान, नौजवान व गरीब महिलाओं का बजट में विशेष ध्यान, बिहार का कायाकल्प निश्चित : डिप्टी सीएम
- Post By Admin on Jul 30 2024

लखीसराय : मंगलवार को शहर के बाईपास रोड पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला कार्य समिति की विस्तारित बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने पर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें आम बजट, 'एक पौधा मां के नाम' कार्यक्रम, संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, और सभी मंडलों में विस्तारित बैठकें 15 अगस्त से पहले आयोजित करने का निर्णय शामिल था। बैठक में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बैठक की समाप्ति के बाद, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके पश्चात, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, और प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में प्रस्तुत किया गया आम बजट किसान, नौजवान और गरीब महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बजट के माध्यम से बिहार का कायाकल्प होना निश्चित है, जिससे राज्य के सभी वर्गों का विकास संभव होगा।