रोशनी कौशल जैसवाल ने किया भागलपुर दौरा

  • Post By Admin on Feb 11 2025
रोशनी कौशल जैसवाल ने किया भागलपुर दौरा

भागलपुर : सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और बिहार प्रभारी रौशनी कौशल जैसवाल का भागलपुर दौरा हुआ। इस दौरान जिला युवा कांग्रेस के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का संचालन कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने किया।

पहला कार्यक्रम भगत सिंह चौक पर आयोजित किया गया, जहां रौशनी कौशल जैसवाल ने भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद भगत सिंह चौक से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया, जो “चलो पंचायत चलो वार्ड” के नारे के साथ भागलपुर से सरधो पंचायत तक निकाली गई। इस रैली के माध्यम से कांग्रेस ने स्थानीय ग्रामीणों और खासकर महिलाओं से उनके मुद्दों को साझा करने और कांग्रेस की विचारधारा को उनके बीच फैलाने का काम किया।

दूसरा कार्यक्रम सरधो पंचायत में आयोजित किया गया, जहां रौशनी कौशल जैसवाल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अमन कुमार मिनाटी, प्रशांत बनर्जी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने किया।

तीसरे कार्यक्रम के रूप में भारतीयों के खिलाफ अमेरिका में हो रहे अन्याय और बर्बरता के विरोध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम भारत में हो रहे विदेशों में भारतीयों के अधिकारों के उल्लंघन के विरोध में किया गया।

चौथा कार्यक्रम अम्माजी सेवा केंद्र में आयोजित हुआ, जिसमें बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक का उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना और स्थानीय नेताओं के साथ विचार विमर्श करना था। इस बैठक का संचालन जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुजफ्फर अहमद ने किया।

कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय राणा, अमित आनंद, भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित शाह, नाथ नगर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, नवगछिया जिला अध्यक्ष सबरार आलम, सुल्तानगंज विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव कुमार, अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष सियाराम दास और अन्य कांग्रेस नेता जैसे अमन कुमार मिनाटी, जैदी इकबाल, तारीख अनवर, आशिक पठान, गुलशन चौधरी, अभिनंदन कुमार दास, प्रवीण कुमार यादव, करण यादव, मोहम्मद सनी सहित टीपू भी मौजूद रहे।