मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर रोहिणी आचार्या का तंज, कहा- शादी हुई नहीं और सुहागरात की चर्चा शुरू

  • Post By Admin on Aug 30 2025
मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर रोहिणी आचार्या का तंज, कहा- शादी हुई नहीं और सुहागरात की चर्चा शुरू

पटना : विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या ने शनिवार को चुटीला बयान दिया। उन्होंने कहा, “अभी शादी ही नहीं हुई है और लोग सुहागरात की चिंता कर रहे हैं। जो जरूरी है, वही पहले होगा।”

रोहिणी आचार्या लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने पहुंची थीं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय जनता के अधिकारों की लड़ाई सबसे अहम है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर बेवजह चर्चा की जा रही है।

उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की योजनाओं की नकल कर अपनी घोषणाएं लागू कर रहे हैं। रोहिणी ने तंज कसते हुए कहा, “अब इन लोगों को नौकरी और रोजगार दिखाई पड़ रहा है, लेकिन इतने वर्षों में बिहार में एक सुई की फैक्ट्री तक नहीं लगाई।”

सारण का उदाहरण देते हुए उन्होंने दावा किया कि यहां का विकास सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव की देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखता।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रह चुकीं रोहिणी आचार्या ने दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा का सफाया तय है। शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने व्यंग्य किया, “भाजपा संस्कारी पार्टी है, लाठी-डंडे भी संस्कार के साथ चलाती है।”