राजद नेता ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को बनाया व्यापार : सिग्रीवाल

  • Post By Admin on Sep 08 2024
राजद नेता ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को बनाया व्यापार : सिग्रीवाल

लखीसराय : वंदे भारत ट्रेन से लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे महाराजगंज सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिग्रीवाल का रविवार को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में जमुई जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, महामंत्री सनोज कुमार साव, और युवा भाजपा नेता मंटू नटराज प्रमुख रूप से शामिल थे। दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद को फूल की माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर उनका अभिनंदन किया।

सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने लखीसराय से जमुई की ओर सड़क मार्ग से प्रस्थान करने से पूर्व, शनिवार देर शाम सूबे में आईएएस और आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे बिना मुद्दे के मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सिग्रीवाल ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग कोई नया मुद्दा नहीं है और यह पहले भी होता रहा है। पूर्व में उनके पिताजी और वे स्वयं उपमुख्यमंत्री रहे हैं, तब भी ट्रांसफर पोस्टिंग होती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने इसे व्यवसाय बना लिया है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिना आधार के बयानबाजी कर रहे हैं।

सिग्रीवाल ने वर्तमान सरकार के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को पारदर्शी तरीके से और प्रशासनिक दृष्टिकोण के अनुसार करने का दावा किया। स्वागत समारोह में नगर अध्यक्ष मुकुल कुमार, प्रमिला शर्मा और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।