बिहार को फिर जंगलराज में धकेलना चाहती है राजद-कांग्रेस की जोड़ी : विजय कुमार सिन्हा
- Post By Admin on Aug 20 2025

लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष भय और भ्रम का माहौल पैदा कर राज्य को फिर से अराजकता और अपराध के दलदल में धकेलना चाहता है।
सिन्हा ने कहा कि “जंगलराज की पाठशाला में प्रशिक्षित नेताओं के कलेजे पर रफ्तार पकड़ चुके बिहार को देखकर आज सांप लोट रहा है। इसलिए ये लोग घुसपैठियों को मतदाता बनवाकर बिहार में आतंक और अपराध की वापसी करना चाहते हैं।”
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि “दोनों की जोड़ी युवाओं को गोली और गाली की राजनीति में धकेलकर फिर से पलायन के लिए विवश करना चाहती है। लेकिन भाजपा और एनडीए का हर कार्यकर्ता हनुमान बनकर इनके स्वार्थ की लंका सजने नहीं देगा। राजद और कांग्रेस भूल गए हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता पिछले 20 साल से इन्हें नकारती रही है, लेकिन सत्ता की भूख इन्हें चैन नहीं लेने देती। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस ने 15 साल तक धर्म, जाति और तुष्टिकरण की राजनीति कर राज्य को गर्त में धकेला। “उस दौर में जब पूरा देश 8 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था, तब बिहार की विकास दर महज 1% थी और राज्य अपहरण व जातीय नरसंहार के लिए बदनाम हो चुका था।”
सिन्हा ने कहा कि 2005 में एनडीए सरकार बनने के बाद चरणबद्ध सुधार और वित्तीय अनुशासन से बिहार को विकास की राह पर लाया गया। उन्होंने दावा किया कि “आज बिहार 9.2% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ देश का तीसरा सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है। संगठित अपराध और जातीय उन्माद को जड़ से खत्म किया गया है और इसकी गवाही राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े देते हैं। बुनियादी ढांचे, कृषि, वानिकी, मत्स्य पालन और उद्योग के क्षेत्र में बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाई है। बीते साल की तुलना में इस वर्ष औद्योगिक निवेश साढ़े तीन गुना बढ़ा है।”
सिन्हा ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार “सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास” की नीति पर आगे बढ़ रहा है और न्यायपूर्ण विकास के वादे को पूरा कर रहा है।