पूर्व सांसद लवली आनंद पहुंची पताही, अनशनकारी किसानों को दिया आश्वासन

  • Post By Admin on Mar 20 2018
पूर्व सांसद लवली आनंद पहुंची पताही, अनशनकारी किसानों को दिया आश्वासन

पू.चंपारण: पूर्वी चंपारण जिले के पताही अंचल कार्यालय पर फसल क्षति मुआवजा से वंचित बलुआ-जुल्फेकरवाद पंचायत के दर्जनों किसानों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरु कर दिया जो आज मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है| आमरण अनसन पर बैठे किसानों का आरोप है कि वर्ष 2017 में आए विनाशकारी बाढ़ में उनका फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया था|

इसके बावजूद भी किसान सलाहकार के द्वारा फसल क्षति का मुआवजा नहीं दिया गया| सभी किसान फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने एवं अंचल  कार्यालय में जमे दलालों पर कारवाई करने के साथ ही कार्यालय में निष्पक्ष रुप से कार्य करने की मांग पर अड़े हुए हैं| आमरण अनशन पर बैठे किसानों के समर्थन में पूर्व सांसद लवली आंनद भी अनशन स्थल पर पहुंची| उन्होंने कहा कि जबतक किसान भुखे रहेंगे तबतक  देश का विकास कैसे होगा| उन्होंने मौके पर सीओ विनय कुमार को बुलाकर किसानों को  फसल क्षति मुआवजे की राशि तुरंत देने को कहा | पूर्व सांसद ने कहा कि दुर्भाग्य है कि प्रसासन ने 2017 में आयी बाढ़ से हुई फसल क्षति के लाभ से यहां के किसानों वंचित कर दिया| उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अनशनकारियो  की मांगें नहीं मानती है तो हम आंदोलन तेज करेंगे | इस संदर्भ में पूछे जाने पर सीओ विनय कुमार ने बताया कि किसान सलाहकार पर  प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बीओ को दिया गया है | अनशन पर बैठने वालों में श्री भगवान साह, सुरेंद्र सिंह, राहुल राजन कुमार, द्वारिका साह, गणेश सिंह, पप्पू कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत सिंह,मनोज कुमार, राम नरेश मिश्र, श्री नारायण सिंह, नवल कुमार, शिव पूजन ठाकुर, राम आश्रय राम, रूपन राउत, मुनि लाल साह, रामाधार सिंह, सुरेंदर पांडेय एवं रामचंद्र राउत, सहित दर्जनों किसान शामिल हैं. अनशनकारी किसान मौके पर डीएम को बुलाने की लगातार मांग कर रहे हैं |