संकल्प सभा की तैयारी जोरों पर, गांव गांव दिया निमंत्रण

  • Post By Admin on Dec 24 2024
संकल्प सभा की तैयारी जोरों पर, गांव गांव दिया निमंत्रण

मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आगामी 29 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस कड़ी में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बीते सोमवार को लगातार चौथे दिन जनसंपर्क अभियान चलाया और मड़वन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया।  

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "स्वर्गीय वाजपेयी जी आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे हम भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उनके सपनों को साकार करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। 29 दिसंबर को पानापुर हाई स्कूल मैदान में भारी संख्या में जुटकर हम उन्हें नमन करें और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।"  

निमंत्रण अभियान के तहत अजीत कुमार ने बड़कागांव, बसतपुर, भरड़ा, चैनपुर, जियन, मरवन, अख्तियारपुर, गवासरा, भगवतपुर, झखड़ा, रकसा समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। जिनमें पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान, रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार शाही, पप्पू गुप्ता, राजू पासवान, कमलकांत, रमाशंकर सिंह, चांसलर सिंह, भोलू साह, अनिल सिंह, संजय राय, महेश सिंह, शेखर कुमार और नीरज कुमार शाह शामिल थे।  

श्री कुमार ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वर्गीय वाजपेयी जी के विचारों को आगे बढ़ाने और क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित होने का संदेश दें। कार्यकर्ताओं और आमजन की भागीदारी से यह साफ है कि 29 दिसंबर को होने वाली संकल्प सभा ऐतिहासिक साबित होगी। भाजपा कार्यकर्ता इसे वाजपेयी जी के विचारों और सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।