लोजपा पार्टी की बैठक में हुए रैली की तैयारी पर चर्चा
- Post By Admin on Oct 16 2024
.jpg)
लखीसराय : शहर के नया बाजार पंजाबी मोहल्ला में लोजपा रामविलास समर्थकों की एक बैठक पार्टी के प्रदेश महासचिव जॉन मिल्टन पासवान की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार पर चर्चा, पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के साथ-साथ 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली में सहभागिता देने को लेकर चर्चा हुई।
जॉन मिल्टन ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का संकेत दिया गया है। इसके लिए हम लोगों को पूर्व से ही तैयारी में जुटने की जरूरत है। शीघ्र ही प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर लखीसराय में भी बैठक किया जाएगा।