प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 2025 में 243 सीटों पर लड़ेगा जन सुराज, नहीं हटेंगे पीछे
- Post By Admin on Nov 25 2024

पटना : राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने हाल ही में हुए उपचुनावों के परिणाम के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी पार्टी के भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प और जन सुराज का अभियान पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगा। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपने मिशन से एक कदम भी पीछे नहीं हटने वाले हैं और 2025 में अपनी पार्टी जन सुराज को बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनावी मैदान में उतारेंगे।
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत में अपने चुनावी संघर्ष को लेकर कहा, “जब मैंने पैदल यात्रा शुरू की थी, तब लोगों ने कहा था कि बिहार में कोई खड़ा नहीं हो सकता और जब दल बना, तो भी यही कहा गया कि यह कोई चुनौती नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि 5 दिन पहले जब चुनावी विश्लेषक और विशेषज्ञों ने जन सुराज को 4-5% वोट मिलने का अनुमान लगाया था, तो उन सभी टिप्पणियों पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने अपनी टीम और पार्टी के काम पर विश्वास जताते हुए कहा, “हम किसी के विश्लेषण या टीका-टिप्पणी के आधार पर नहीं चल रहे हैं, हम अपने काम को पूरा करेंगे।”
प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी जनता को समझाने और मनाने के हर संभव प्रयास में जुटी रहेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अंततः फैसला जनता का ही होगा और “जो जनता तय करेगी, वही सरकार बनेगी।" इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के मिशन को लेकर आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जन सुराज का अभियान अब और भी मजबूती से आगे बढ़ेगा। 2025 के विधानसभा चुनाव में वे अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं और इसे लेकर उन्होंने कोई भी समझौता न करने का ऐलान किया। प्रशांत किशोर के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है और उनके नेतृत्व में जन सुराज पार्टी के आगामी चुनावों में प्रमुख चुनौती बनकर उभरने की उम्मीद जताई जा रही है।