समाज के प्रबुद्ध लोगों की जिम्मेदारी है लोकतंत्र में भागीदारी : प्रशांत किशोर

  • Post By Admin on Sep 14 2024
समाज के प्रबुद्ध लोगों की जिम्मेदारी है लोकतंत्र में भागीदारी : प्रशांत किशोर

पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पटना के ज्ञान भवन में बिहार के सभी जिलों और प्रखंडों से आए संवाद सारथियों के साथ एक राज्य स्तरीय बैठक की। बैठक में समाज के प्रबुद्ध वर्ग से संवाद करते हुए उन्होंने प्लेटो की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर समाज के शिक्षित और प्रबुद्ध लोग राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगे तो मूर्ख लोग ही शासन करेंगे। उन्होंने इस विचारधारा को बिहार की वर्तमान स्थिति से जोड़ते हुए कहा कि राजनीति से दूरी बनाए रखने वाले बुद्धिजीवी लोग बदलाव लाने में विफल रहेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में राजनीति को जाति और धनबल से जोड़कर देखा जाता है, जिससे शिक्षित वर्ग राजनीति से दूर हो जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जन सुराज विचार मंच की स्थापना इसी मकसद से की गई है ताकि प्रबुद्ध लोग राजनीति में आकर समाज में बदलाव ला सकें। उन्होंने कहा कि यह समाज के जागरूक और शिक्षित लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उन लोगों की मदद करें जो विकास की दौड़ में पीछे छूट गए हैं।

बैठक में जन सुराज विचार मंच के जिला और प्रखंड स्तर के संवाद सारथी भी उपस्थित थे, जिन्होंने बिहार की समस्याओं और उनके समाधान पर गहन विचार-विमर्श किया। प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को दल की घोषणा से पहले समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर उनके विचार जानने और एक मजबूत योजना तैयार करने की दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं।