प्रशांत किशोर का लालू पर पलटवार, बोले - 40 साल किया राजनीति, अब पलायन रोकने की आई याद
- Post By Admin on Mar 01 2025

पटना : बिहार में प्रवास और विकास को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। लालू यादव द्वारा सत्ता में आने के बाद बिहार में पलायन रोकने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "40 साल राजनीति करने के बाद अब लालू जी को बिहार से हो रहे पलायन की याद आ रही है।"
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि लालू यादव ने पलायन रोकने की सिर्फ बात की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि इसे कैसे रोकेंगे। उन्होंने कहा, "जन सुराज सिर्फ वही वादा करता है, जिसे पूरा किया जा सकता है। हम कह रहे हैं कि पलायन रोकेंगे तो उसके पीछे तर्क और ठोस योजना है।"
PK ने आगे कहा कि बिहार से हो रहे पूंजी, बुद्धि और श्रम के पलायन को रोकने के लिए एक ठोस कार्ययोजना की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज की नीति पूंजी के प्रवाह को रोकने की है। "जो पूंजी बैंकों के माध्यम से बिहार से बाहर जा रही है, उसे रोककर हम पूंजी का पलायन रोकेंगे। जब पूंजी का पलायन रुकेगा, तो बुद्धिजीवियों का पलायन भी रुकेगा और फिर श्रमिकों का पलायन अपने आप ही थम जाएगा।"
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जन सुराज किसी भी पार्टी की तरह खोखले वादे नहीं करता, बल्कि हर घोषणा का पहले गहन अध्ययन करता है। "हम वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत-प्रतिशत पूरा कर सकते हैं। हमारी हर योजना तथ्यों और शोध पर आधारित होगी।"
PK ने साफ किया कि जन सुराज का लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार की स्थिति को सुधारना है। उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार से पलायन रुक जाएगा, वह राज्य के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा।