पोस्टर विवाद ने बढ़ाई सियासी गरमी, राजद एमएलसी ने कार्यक्रम स्थल पर किया हंगामा

  • Post By Admin on Aug 20 2025
पोस्टर विवाद ने बढ़ाई सियासी गरमी, राजद एमएलसी ने कार्यक्रम स्थल पर किया हंगामा

लखीसराय : जिले में पोस्टरवार को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। जगह-जगह लगे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के पोस्टर और बैनर को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद विपक्ष ने सत्ताधारी दल पर जमकर निशाना साधा। राजद एमएलसी अजय सिंह और पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे हैं और विपक्षी नेताओं के पोस्टर जानबूझकर फाड़े गए।

विदित हो कि उपमुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विद्यापीठ चौक पर कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का आयोजन होना था। इसी दौरान विपक्षी नेताओं ने पोस्टर हटाए जाने पर मोर्चा खोल दिया और हंगामा कर माहौल को गरमा दिया।

स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की। जगह-जगह पुलिस की सक्रिय मौजूदगी ने तनावपूर्ण माहौल को संभालने की कोशिश की।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस पोस्टरवार ने जिले की सियासत में चुनावी माहौल का संकेत दे दिया है। स्थानीय स्तर पर चाय-पान की दुकानों से लेकर बाजार तक राजनीतिक बहस और नोंकझोंक का दौर शुरू हो चुका है।

अब देखना होगा कि पोस्टरवार की यह राजनीति आने वाले विधानसभा चुनाव में किस करवट बैठती है।