पीके का जोरदार हमला, कहा- जनता को चाहिए लालू, नीतीश और मोदी से छुटकारा
- Post By Admin on Sep 04 2025

अरवल : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत आज अरवल के कुर्था विधानसभा क्षेत्र में किंजर हाई स्कूल मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ में पहुंचे। जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एनडीए के बिहार बंद को बेअसर बताया और जनता की भारी उपस्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि एनडीए के बंद का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा। आज अरवल की जनसभा में उमड़ी भीड़ इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इससे पहले महागठबंधन के बंद के दौरान भी जन सुराज की दो-दो जनसभाओं में 20-20 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे।
उन्होंने बिहार बंद के दौरान हुई परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि कई लोगों की गाड़ियां रोकी गईं, यही एनडीए नेताओं की कार्यशैली है। लेकिन अब जनता के पास विकल्प है। उन्होंने कहा, “मोदी के डर से लालू को वोट देना और लालू के डर से मोदी को वोट देना अब नहीं चलेगा। जनता अब बदलाव चाहती है, लालू-नीतीश-मोदी से छुटकारा चाहती है।”
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भी प्रशांत किशोर ने कड़ा तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी भ्रष्टाचार और सुशासन की बात करते हैं, यह ऐसा ही है जैसे शेर शाकाहारी होने का दावा करे। पीके ने कहा कि ये लोग खुद भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं और सत्ता में आए तो फिर से लूट, अपहरण और भ्रष्टाचार करेंगे।
सीएम नीतीश कुमार के डीएनए पर तेजस्वी के तंज के संबंध में पीके ने कहा कि डेढ़ साल पहले तक तेजस्वी को नीतीश में विकास पुरुष नजर आते थे। अब यदि नीतीश उन्हें फिर से डिप्टी सीएम बना दें तो वह उनके गुण गाने लगेंगे।
प्रशांत किशोर की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिसमें बिहार में बदलाव की उम्मीद और जनता की आशाओं का संदेश स्पष्ट दिखाई दिया।