अपराधियों के हौसले बुलंद : भाकपा माले नेता की गोली मारकर हत्या
- Post By Admin on Sep 10 2024
अरवल : बिहार के अरवल जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सुनील चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली वारदात सोमवार की देर शाम करपी बाजार के पास हुई, जब 55 वर्षीय चंद्रवंशी अपने घर लौट रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने घात लगाकर चंद्रवंशी का इंतजार किया और जैसे ही वह मौके पर पहुंचे, उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले के बाद अपराधी फरार हो गए। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अरवल के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह भीम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, जिसमें बदले की भावना से हत्या की गई हो सकती है। पुलिस टीम ने मामले की जांच तेज कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस जघन्य हत्या को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराधों पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "बिहार में हत्या, लूट और अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और सरकार इन पर काबू पाने में पूरी तरह विफल है।"
इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं और उन्होंने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस मामले पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।