पीके का नीतीश सरकार पर निशाना, बिहार के 50 बच्चों को भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल रहा

  • Post By Admin on Aug 31 2024
पीके का नीतीश सरकार पर निशाना, बिहार के 50 बच्चों को भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल रहा

पटना : प्रशांत किशोर ने बिहार की नीतीश सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल सरकार शिक्षा पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन इस बजट से बिहार के 50 बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी है, और इसके लिए नेताओं और अधिकारियों को दोषी ठहराया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल खिचड़ी और 4 किलो अनाज का लालच देकर लोगों का वोट लेती है, और इस प्रक्रिया में बच्चों के भविष्य को अनदेखा किया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नेता नहीं चाहते कि बिहार के बच्चे पढ़े-लिखें, क्योंकि इससे वे हमेशा गरीब और बेरोजगार बने रहेंगे, जिससे उनका वोट बैंक सुरक्षित रहेगा।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि जन सुराज सुनिश्चित करेगा कि बिहार में शिक्षा पर खर्च हो रहे हर रुपये का उपयोग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किया जाए। उन्होंने यह भी वादा किया कि 15 साल तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, चाहे वे प्राइवेट स्कूल में ही क्यों न पढ़ रहे हों, सरकार उठाएगी। यह कदम अभी तक किसी भी राज्य में नहीं उठाया गया है और इसे जन सुराज के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल किया जाएगा।