बिहार की खटारा सरकार से जनता चाहती है मुक्ति, इस बार होगा बड़ा बदलाव : तेजस्वी यादव

  • Post By Admin on Aug 21 2025
बिहार की खटारा सरकार से जनता चाहती है मुक्ति, इस बार होगा बड़ा बदलाव : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मौजूदा नीतीश सरकार और एनडीए पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इस बार लोग बदलाव के मूड में हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार की जनता मौजूदा "खटारा सरकार" से पूरी तरह मुक्ति चाहती है।

राबड़ी आवास से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है। लोग अपने मताधिकार की ताकत को समझ चुके हैं। हर गांव और कस्बे से इस यात्रा को व्यापक समर्थन मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।”

तेजस्वी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी हो रही है, जिसकी सच्चाई अब उजागर हो चुकी है। उनका कहना है कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया मुस्लिम समुदाय से मुलाकात पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार चाहे कितनी भी चालें चल लें, अब बिहार की जनता एनडीए की असलियत समझ चुकी है। गरीबी, भ्रष्टाचार, अपराध, पलायन और विकास की कमी ने लोगों को हताश कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि वर्षों से बिहार में कोई नया उद्योग, शुगर मिल या जूट मिल शुरू नहीं हुआ। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। तेजस्वी का आरोप है कि लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही और यही वजह है कि जनता अब इस सरकार से छुटकारा चाहती है।

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ईडी और पीएमएलए जैसे कानूनों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। “देश को बनाने का काम होना चाहिए, लेकिन केंद्र की सरकार सिर्फ बिगाड़ने का काम कर रही है।”

राजद नेता ने विश्वास जताया कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता निर्णायक बदलाव करेगी और एक नए बिहार के निर्माण की नींव रखेगी।