बिहार की जनता भाजपा का करेगी सफाया, तेजस्वी ही हैं विकल्प : अखिलेश यादव

  • Post By Admin on Aug 30 2025
बिहार की जनता भाजपा का करेगी सफाया, तेजस्वी ही हैं विकल्प : अखिलेश यादव

पटना : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। इस दौरान अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव के काम की सराहना करते हुए दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा का बिहार से सफाया तय है।

अखिलेश यादव ने कहा, “मैं तेजस्वी यादव को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के लिए बधाई देता हूं। इस यात्रा से बिहार की जनता को समझ में आ रहा है कि कैसे उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। बिहार का यह संदेश पूरे देश में जाएगा। इस बार सौहार्द की जीत होगी और भविष्य बनाने के लिए जनता मतदान करेगी।”

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने पूर्व में बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराए थे और अब युवाओं को उम्मीद है कि उनकी सरकार आने पर पलायन नहीं, बल्कि भाजपा का पलायन होगा।

भाजपा की नीतियों पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा के ‘एसआईआर’ वाले फैसले सिरफिरे हैं। ये लोग चुनाव आयोग के पीछे छिपकर चुनाव लड़ना चाहते हैं और आयोग के अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब यह चुनाव आयोग नहीं, ‘जुगाड़ आयोग’ बन गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में वर्दीधारी अधिकारियों से वोट डलवाए गए और फर्जी मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने साफ कहा कि “इसमें सोचने की क्या बात है, तेजस्वी यादव ने काम करके दिखाया है।”

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने यात्रा में हिस्सा लिया है। आने वाले दिनों में देश का बच्चा-बच्चा बिहार से निकले संदेश को समझेगा। भाजपा सिर्फ अफवाह फैलाने में माहिर है, लेकिन इस बार बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है। लोकतंत्र की जननी बिहार सरकार और चुनाव आयोग की साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगा।”