पत्रकारों की लड़ाई लड़ेगें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष ने की पहल

  • Post By Admin on Mar 27 2018
पत्रकारों की लड़ाई लड़ेगें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष ने की पहल

पटना {बिहार}- भोजपुर के पत्रकार नवीन निश्चल एवं उनके एक साथी की हत्या के बाद आंदोलन कर रहे सूबे के पत्रकारों को अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का साथ मिल गया है | पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी से हुई वार्ता के बाद पूर्व सीएम ने पत्रकारों के हक की लड़ाई को अपने स्तर से लड़ने का आज ऐलान कर दिया | पत्रकार प्रेस परिषद् ने सोमवार को पूर्व सीएम श्री मांझी से भोजपुर में घटित पत्रकार हत्याकांड में न्याय दिलाने की अपील की थी | पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष से हुई बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि पत्रकारों पर हमला या उनकी हत्या लोकतंत्र की हत्या के समान है | लोकतांत्रिक देश में मीडियाकर्मियों की हत्या हमारे शासनतंत्र की कमजोरी को दर्शाता है | उन्होंने कहा कि वे हमेशा से पत्रकारों की सुरक्षा के पैरोकार रहे हैं |तभी तो सीएम रहते सूबे में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत करायी | श्री मांझी ने कहा कि बिहार में इन दिनों पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं जो सरकार के लिए शुभ संकेत नहीं है | उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द भोजपुर जाकर हत्या के शिकार हुए पत्रकार नवीन निश्चल एवं उनके मित्र के परिजनों से मिलेगा | प्रतिनिधिमंडल में वे खुद शामिल रहेंगे. पूर्व सीएम ने प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष को अपनी ओर से भरोसा दिलाते हुए कहा कि पत्रकार हमारे सहयोगी हैं | उनकी समस्याओं का सामाधान करना हमारा दायित्व है | उन्होंने मृतक पत्रकार के परिजनों को उचित सहायता देने, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू  करने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि पत्रकारों के अधिकार एवं सम्मान के लिए वे सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे | पत्रकार प्रेस परिषद् की बिहार राज्य इकाई ने सूबे के पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने की दिशा में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा लड़ाई लड़ने को लेकर आज  किए गये ऐलान का स्वागत किया है | परिषद् के वरीय उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, प्रदेश महासचिव प्रभाष कुमार, प्रदेश सचिव समीर सरकार, डॉ.ध्रुव कुमार सिंह, रामबालक ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता शिवशंकर चौधरी, शशिकांत  सिंह, समीर कुमार, संजीव मिश्रा, ललन प्रसाद एवं डीएन कुशवाहा ने पूर्व सीएम मांझी के निर्णय का स्वागत किया है |